आज पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. कल पेट्रोल की कीमतें 10 पैसे बढ़ी थी. दो दिन में पेट्रोल का रेट करीब 30 पैसे बढ़ा है. दिल्ली में डीजल आज 73.56 पैसे और पेट्रोल 81.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. कोलकाता में पेट्रोल 82.72 रुपये और डीजल 77.06 रुपये बिक रहा था. मुंबई में यह दरें 87.87 और 80.11 रुपये प्रति लीटर थी.

हालांकि 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल की कीमतों में 8.36 रुपये की कटौती थी, जिसके बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. पेट्रोल और डीजल की कीमत आप मैसेज भेजकर भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के दाम आप RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजकर जान सकते हैं.

भारत के कच्चे तेल का आयात (Crude Oil Import) फरवरी 2015 के बाद जून में अपने अबतक के न्यूनतम स्तर पर आ गया है. जबकि रिफाइंड उत्पादों के निर्यात में भी साल-दर-साल आधार पर गिरावट आई है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (PPAC) के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले महीने कच्चे तेल का आयात एक साल पहले से 19 प्रतिशत से घटकर 13.68 मिलियन टन रह गया है.

पेट्रोल -डीजल की कीमत प्रति दिन छह बजे बदलती है. सुबह छह बजे से ही नई कीमतें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन शामिल होता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड कीमतों के आधार पर भी पेट्रोल- डीजल के दाम बदले जाते हैं.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD