केंद्र व राज्य सरकार के खि’लाफ बुधवार को वामदलों और महागठबंधन ने आ’क्रोश मार्च निकाला। रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की अगुआई में निकले मार्च में राजद नेता तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए।

आक्रोश मार्च गांधी मैदान से कलेक्ट्रेट तक निकाला गया। इसमें राजद की ओर से प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी मौजूद रहे। हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, वीआईपी के मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के कई नेता मार्च में शामिल हुए। इस दौरान नेताओं ने केंद्र और राज्यसरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमने कानून व्यवस्था, बुनियादी नागरिक सुविधाएं, रोजगार, खेती आदि को मुद्दा बनाया है। ऐसे सभी मोर्चों पर देश और राज्य की स्थिति बड़ी खराब है।

Input: Danik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD