बाबा रामदेश एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने कोरोना मरीजों का मजाक उड़ाया। योग गुरु ने अपने एक कार्यक्रम में ऑक्सीजन की कमी पर बोलते हुए बेहद गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। जिसमें वो ये कहते नजर आ रहे हैं कि ‘मरते हैं ऐसे ही, ले ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है, भगवान ने सारा ब्रह्मांड भर रखा है ऑक्सीजन से, ले तो ले बावड़े, बाहर सिलेंडर ढूढ़ रहे हैं, अपने भीतर दो सिलेंडर लगा रखे हैं भर ऑक्सीजन’

24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा की हुई मौत

देश में रोजाना चार लाख कोरोना संक्रमित रोज मिल रहे हैं। तीन से चार हजार की मौत हो रही है। अस्पतालों में कोहराम मचा है। ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की कमी हो गई है। महामारी से आपातकाल जैसे हालात बन चुके हैं. लेकिन बाबा रामदेव को मजाक सूझ रहा है। अपनी ब्रांडिंग करने की कोशिश में बाबा मर्यादा भूल गए और मरीजों का मजाक उड़ाने से भी परहेज नहीं किया.

बाबा के दावों पर उठ रहे सवाल

बाबा रामदेव कहते हैं कि, जिन लोगों का ऑक्सीजन लेबल 80 फीसदी तक गिर गया उन्हें भी योग के जरिए स्वस्थ कर दिया, लेकिन ऐसा कहते वक्त रामदेव ये भूल गए कि, अगर इसी तरह लोग कोरोना से जंग जीत जाते, तो अस्पतालों में मरीजों की न तो इतनी भरमार होती और ना ही लाखों लोगों की मौत।

Input: Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD