जिले में कोरोना जांच व वैक्सीनेशन की गति तेज की गई है। जांच केंद्रों के साथ टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। महामारी से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतें और प्रोटोकॉल का पालन करें। ये बातें डीएम प्रणव कुमार ने शुक्रवार को कहीं।
जिलावासियों ने अपील करते हुए डीएम ने कहा कि मास्क व सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। इस वैश्विक महामारी में धैर्य से काम लें। कोविड जांच व टीकाकरण में स्वास्थ्यकर्मियों को सहयोग करें। वहीं, एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने भी कहा कि आगामी कुछ दिनों में पर्व-त्योहार आने वाले हैं। प्रशासन की ओर से मास्क पहनो अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।
जागरूक करने के साथ सख्ती बरतते हुए जुर्माना भी वसूला जा रहा है। गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने की भी तैयारी है। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर खास नजर रखी जा रही है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी जांच अभियान जारी है।