मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को कम करने के लिए महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी है. राज्य सरकार ने इस बाबत 17 मई को आदेश जारी किए हैं. बता दें केंद्र सरकार द्वारा आपदा कानून 2005 के तहत 17 मई तक के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई थी जिसकी मियाद आज खत्म हो रही है.

एक आदेश में राज्य सरकार ने कहा कि है रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के नियम पहले जैसे ही लागू रहेंगे. राज्य सरकार ने एपेडमिक डिजीज एक्ट 1897, आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत यह लॉकडाउन बढ़ाया है.

कोविड-19 के 1,606 नये मामले

महाराष्ट्र कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. यहां रोजाना कोरोना के लगभग 1500 मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में 24 घंटे में 67 लोगों की मौत हो गई. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक 1135 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई में 18555 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामले के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 30,706 तब पहुंच गई है. वहीं शनिवार को 524 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसके साथ ही अबतक 7,088 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

राज्य सरकार के बयान के मुताबिक अकेले मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या 18,555 है जबकि शहर में 696 लोगों की मौत हुई है. मुंबई और महानगर क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 23,193 है जिनमें से 768 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD