महारष्ट्र के पाल घर जिले में दो साधुओं और उनके ड्राइवर को ग्रामीणों ने पी’ट पी’ट कर मा’र डाला। आपको बता दें कि लिं’चिंग की घ’टना गुरुवार रात की है लेकिन अब इस घ’टना का वीडियो सामने आने के बाद यह मा’मला बढ़ गया है। जहां ग्रामीणों ने जूना अखाड़े के दो साधुओं समेत उनके ड्राइवर की भीड़ ने लाठी-डंडो से पी’ट-पी’ट कर ह’त्या कर दी थी। गौरतलब हो कि मॉ’बलिं’चिंग की यह घ’टना पुलिस वालों के सामने हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले में 110 लोगों को गि’रफ्तार कर लिया गया है।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद तमाम साधु-संतों समेत नेताओं ने रोष प्रकट किया है तो वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने घटना की निंदा करते हुए उद्धव ठाकरे की सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हत्यारों के खिलाफ उचित कार्यवाई नहीं की गई तो राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन होगा।
The cruelty with which the mob lynching in #Palghar happened, is beyond inhuman.
I demand a High Level Enquiry and strictest action be taken at the earliest.#Maharashtra #Mumbai pic.twitter.com/tnagputI7J— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 19, 2020
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना को अमानवीय करार देते हुए ट्वीट कर कहा कि पालघर जिले की इस घटना का वीडियो काफी हैरान करने वाला और अमानवीय है। कोरोना महामारी के संकट के बीच इस तरह की घटना और भी ज्यादा परेशान करने वाली है। फडणवीस ने आगे लिखते हुए कहा कि मैं राज्य सरकार से गुजारिश करना चाहता हूं कि वह इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाएं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करें।
https://twitter.com/sambitswaraj/status/1251959986105782272
इस घटना की वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने रोष दिखाते हुए कहा कि वीडियो के सामने आने के बाद पता चलता है कि पालघर में हुए इस लंचिंग की घटना के वक़्त वहां कोई 1 या 2 पुलिस वाले नहीं थे बल्कि पुलिस की पूरी फ़ौज मौजूद थी तब भी इस घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस मूक दर्शक बनकर खड़ी रह गई। संबित पात्रा ने ट्विटर पर घटना का वीडियो साझा करते हुए कहा कि यह सोचने के लिए बाध्य करती है की पुलिस को ऐसी क्या मजबूरी थी की उनके आँखो के सामने ये जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया? महाराष्ट्र सरकार को बहुत कुछ का जवाब देना है।.
महाराष्ट्र के पालघर का एक और विडीओ सामने आया है ..हृदयविदारक ..बेबस संत पुलिस के पीछे अपनी जान बचाने भाग रहा है और ऐसा साफ़ दिख रहा है की पुलिस न केवल अपनी ज़िम्मेदारी से पीछे हट रही है अपितु ऐसा लगता है की बेचारे संत को भीड़ में धकेला जा रहा है।
ये महाराष्ट्र में क्या हो रहा है? pic.twitter.com/6KC3gJQPgn— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 19, 2020
संबित पात्रा ने इस घटना का एक और वीडियो साझा करते हुए कहा कि यह घटना ‘हृदयविदारक’ है… उन्होंने आगे लिखते हुए कहा कि बेबस संत पुलिस के पीछे अपनी जान बचाने भाग रहा है और ऐसा साफ़ दिख रहा है की पुलिस न केवल अपनी ज़िम्मेदारी से पीछे हट रही है अपितु ऐसा लगता है की बेचारे संत को भीड़ में धकेला जा रहा है। महाराष्ट्र में ये क्या हो रहा है?
Input : Punjab Kesari
मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देश –दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.