MUMBAI: बॉलीवुड के फेमस एक्टर इरफान खान की आज 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. कल तबीयत खराब होने के बाद उनको मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वह मां की मौत के बाद परेशान थे.

Irrfan Khan's mother dies at the age of 95 in Jaipur, actor won't ...

मां के अंतिम संस्कार में नहीं हुए थे शामिल

25 अप्रैल को इरफान की मां सईदा बेगम का राजस्थान के जयपुर में निधन हो गया था. वह 82 साल की थीं. वह टोंक के नवाब खानदान की थी. उनकी कई दिनों से तबीयत खराब थी. मां की मौत की खबर सुन इरफान परेशान हो गए थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण वह मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे. इस दौरान परिजनों ने उनको वीडियो कॉल के जरिए मां का अंतिम दर्शन कराया था. मां की जब मौत हुई उस समय वह मुंबई में ही थे.

मां की मौत के बाद बिगड़ी तबीयत

बताया जा रहा है कि मां की मौत के बाद वह सदमे से उबरे नहीं थे. अचानक ही 28 अप्रैल को उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उनके स्टाफ कोकिलाबेन हॉस्पिटल लेकर गए. डॉक्टरों ने तुरंत उनको आईसीयू में भर्ती कराया था. जिसके बाद उनका आज निधन हो गया है.

Irrfan Khan's mother passes away in Jaipur, actor attends funeral ...

विदेश में भी कराया था इलाज

इमरान खुद अपने बीमारी के बारे में बताया था कि मुझे पता चला है कि मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हो गया है. इसे स्वीकार कर माना मुश्किल है लेकिन मेरे आसपास जो लोग हैं, उनका प्यार और उनकी दुआओं ने मुझे शक्ति दी है. कुछ उम्मीद भी बंधी है. फिलहाल बीमारी के इलाज के लिए मुझे देश से दूर जाना पड़ रहा है लेकिन मैं चाहूंगा कि आप अपने संदेश भेजते रहें. इसके बाद वह इलाज कराने विदेश चल गए थे. वह लंबे वक्त तक विदेश में रहकर इलाज करा चुके हैं. इसके बाद देश आए. वह रूटीन चेकअप के लिए कोकिलाबेन हॉस्पिटल जाते रहते थे.

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD