माता वैष्णो देवी के लिए जाने वाली एक स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर को रवाना होगी। यह मुजफ्फरपुर से होकर भी गुजरेगी। सहरसा रेलवे स्टेशन से इसका परिचालन शुरू होगा। यह समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्रा, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए रवाना होगी। आस्था सर्किट स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का परिचालन होने से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है। इसकी जानकारी इंडियन रेलवे टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने दी है।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि देश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहरों से रूबरू कराने के लिए इस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है। इस ट्रेन के परिचालन की मुख्य विशेषता यह है कि इसमें यात्री को रियायती दर पर किराया सहित उनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। यह ट्रेन वैष्णो देवी के अलावा हरिद्वार व ऋषिकेश भी जाएगी।
वैष्णो देवी दर्शन के अलावा हरिद्वार में हरकी पौड़ी में गंगा आरती और ऋषिकेश में राम झूला व लक्ष्मण झूला का भ्रमण कराया जाएगा। ट्रेन में सिक्योरिटी गार्ड, हाउस कीपिग स्टाफ सहित टूर गार्ड भी रहेगा। इसके अलावा चिकित्सक सहित फस्र्ट एड की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
Input : Dainik Jagran