माड़ीपुर ओवरब्रिज के समानांतर बाे स्ट्रिंग ब्रिज बनाने की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए 3 वर्षाें की समय सीमा निर्धारित की गई है। धनुष के अाकार का यह अाेवरब्रिज बिना पाया का हाेगा, जिसके नीचे ट्रेनें चलेंगी और  ऊपर सड़क वाहन। लंबाई 50 मीटर व चाैड़ाई 7 मीटर हाेगी। इस पर करीब 6 कराेड़ रुपए की लागत आएगी । इसके लिए डिजाइन तैयार कर साेनपुर मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने रेलवे की IRP SM पर अपलाेड किया था। जिसे स्वीकृत कर लिया गया है। इंजीनियर विभाग के अधिकारियाें ने बताया कि इस पुल के निर्माण के दाैरान आवागमन  कम से कम बाधित हाे, इसका पूरा ख्याल रख कर प्रपोजल बनाया गया है। शीघ्र ही इसके टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

अभी यहां 10 किमी के काॅशन पर चलती हैं ट्रेनें

28 नवंबर 2013 काे मालगाड़ी पर ब्रिज गिर गया था। संयाेग अच्छा रहा कि किसी की जान नहीं गई। लेकिन, कई दिन हाजीपुर व माेतिहारी रेलखंड पर ट्रेनाें का परिचालन ठप रहा था। तब पाया खड़े किर ब्रिज बना दिया गया ताे सीअारएस ने निरीक्षण में नाराजगी जताई थी। कहा कि दाेनाें तरफ पाया हाेने से यदि 40 किमी की स्पीड में ट्रेनें गुजरती हैं ताे कभी भी टकरा सकती है। यहां कर्व हाेने से हादसे की अाशंका बनी रहेगी। रेलवे के अनुराेध पर सीआरएस ने परिचालन की स्वीकृति ताे दी, लेकिन काॅशन के साथ रफ्तार 10 किमी प्रति घंटे ही रखने के लिए कहा। तबसे इसी स्पीड में ट्रेनें यहां से गुजरती हैं। जिससे टाइमिंग भी प्रभावित होती है।

Input : Dainik Bhaskar

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.