मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के स्पीकर चौक के निकट माड़ीपुर के स्नातक छात्र यासिर अराफात हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस कांड के मुख्य आरोपित प्रीतम ठाकुर को चकिया से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। अन्य गिरफ्तार किए जाने वालों में स्पीकर चौक का कनिष्क, औराई का सत्यम व खबड़ा का एक किशोर शामिल है। न्यायालय में पेशी के दौरान खबड़ा के किशोर के स्वजनों ने उसके नाबालिग होने का प्रमाणपत्र पेश किया जिसके बाद उसे किशोर न्याय परिषद में भेज दिया गया। वहीं, स्पीकर चौक के तनिष्क कुमार की जांच कराई गई तो वह कोरोना पाजिटिव निकला। पुलिस ने उसे एसकेएमसीएच के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया। वहीं, औराई के सत्यम झा को पुलिस ने जेल भेज दिया। प्रीतम से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से प्रीतम नामजद आरोपित है। तीन को जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आपसी विवाद में यह घटना घटी।
गोलीबारी में यासिर का दोस्त रेहान हो गया था घायल : शुक्रवार की शाम काजीमोहम्मदपुर चौक के निकट यासिर व गोलू-प्रीतम के ग्रुप के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट के दौरान गोलू-प्रीतम ग्रुप की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। इसमें एक गोली यासिर को लगी। इससे उसकी मौत हो गई। एक अन्य गोली उसके दोस्त रेहान को लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यासिर की मां के बयान पर छह नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
घटना के बाद भड़का था आक्रोश, सड़क पर उतरे लोग : यासिर की हत्या व गोली लगने से रेहान के घायल होने की घटना के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा।
Source : Dainik Jagran