माता वैष्‍णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्‍छी खबर है। माता वैष्‍णो देवी के धाम त्रिकुटा की पहाड़ियों पर इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।

बर्फबारी भी इतनी की वैष्‍णो देवी भवन और भैरों मंदिर जाने वाले मार्गों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। अभी भी वहां बर्फबारी जारी है। सीजन की इस पहली बर्फबारी में भैरों मंदिर पर करीब 2 फीट बर्फबारी हुई, जबकि वैष्‍णो देवी भवन पर करीब एक फीट बर्फबारी हुई है।

उधर, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का दौर जारी है। पटनीटॉप, नथाटॉप और बदरवा में भारी बर्फबारी हुई है। राजौरी-पुंछ को शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड पर भी भारी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते JAMMU-SRINAGAR राष्‍ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। वहीं, जम्मू संभाग के कई इलाकों में भारी बरिश हुई है।

Input: Live Bihar

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD