श की नंबर वन कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी किफायती कार Maruti Suzuki Eeco की पिछले दस सालों में 7 लाख यूनिट बेचने में कामयाब हुई है। कंपनी ने Eeco को भारतीय बाजार में साल 2010 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे लॉन्च करने के महज 2 साल के भीतर ही इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच दी थीं। कंपनी ने 2015 में इसका नया कार्गो वेरिएंट लॉन्च किया जिसकी अगले तीन सालों में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकीं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इसमें क्या खास है और इसके फीचर्स कैसे हैं।

Maruti Eeco Colours in India 2020 - Eeco Color Images

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Maruti Suzuki Eeco में 1196cc का 4 सिलेंडर वाला G12B पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 54 KW की पावर और 3000 Rpm पर 98 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो Eeco के फ्रंट और रियर में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है। फीचर्स के मामले में Eeco में एयर कंडीशन, हीटर, स्पेशियस कैबिन, ड्यूल टोन इंटीरियर दिया गया है। वहीं यह कार 5 और 7 सीटर वेरिएंट में आती है।

BS-6 Maruti Suzuki Eeco launched at ₹3.80Lakh - Motor World India

माइलेज और कीमत: माइलेज की बात की जाए तो Eeco प्रति लीटर में 16.11 km का माइलेज दे सकती है। वहीं प्रति किलो सीएनजी में 20.88 km का माइलेज दे सकती है। डाइमेंशन की बात की जाए तो Eeco की लंबाई 3675 mm, चौड़ाई 1475 mm, ऊंचाई 1825 mm, व्हीलबेस 2350 mm, फ्रंट ट्रेड 1280 mm, रियर ट्रेड 1290 mm, मिनिमम टर्निंग रेडिएस और कर्ब वेट 940 किलो है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इसमें 40 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। कीमत के मामले में Maruti Suzuki Eeco की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 3,80,800 रुपये है।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD