जिले में माेतीपुर, कांटी और साहेबगंज काे नगर पंचायत अब नगर परिषद बन चुकी हैं। सात नगर पंचायतें भी गठित की गई हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के बाद तीनों नगर परिषद और सात नगर पंचायत क्षेत्रों में अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 की प्रक्रिया लागू नहीं हाेगी।
नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार झा ने राज्यपाल के आदेश से अधिसूचना जारी की है। नगर परिषदों और नगर पंचायतों की जनसंख्या, चौहद्दी, ग्राम और ग्राम पंचायतों का भी निर्धारण किया जा चुका है। मोतीपुर नगर परिषद जनसंख्या के मामले में सबसे बड़ी हाेगी। इसकी आबादी 46 हजार 288 बताई गई है। सबसे छाेटी नगर परिषद साहेबगंज की आबादी 42 हजार 124 और कांटी नगर परिषद की आबादी 43 हजार 799 हाेगी। सात नगर पंचायतों में सबसे बड़ी मीनापुर की जनसंख्या 27 हजार 382 और सबसे छाेटी मुराैल की 12 हजार 585 हाेगी। यह जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार है। नई जनगणना में सभी की आबादी और बढ़ेगी।
नवगठित नगर पंचायतों का क्षेत्र
सकरा (आबादी 14 हजार 71)
फरीदपुर सकरा पंचायत क्षेत्र के फरीदपुर सकरा, रघुनाथपुर दाेनवां पंचायत के सबहा महदैया और मछही पंचायत का सुजावलपुर गांव।
सरैया (आबादी 13 हजार 561)
सरैया पंचायत के करहारा, महमदपुर बाया, बायाडीह तथा चक अब्दुल रहीम, मनिकपुर पंचायत के मनिकपुर, सादिकपुर, आनंदपुर, पिपरा गाैस, गोपीनाथपुर डाेकरा पंचायत के गोपीनाथपुर डाेकरा और चकइब्राहीम पंचायत के बासेकुंड।
मुराैल (आबादी 12 हजार 585)
सादिकपुर मुराैल, हरसिंगपुर लाैतन तथा विशुनपुर बखरी पंचायत का आंशिक हिस्सा यानी सादिकपुर मुराैल एवं हरसिंगपुर लाैतन गांव आंशिक, अब्दुलपुर रैनी, शंभूनाथपुर ढाेली, नेमाेपुर गांव।
मीनापुर (आबादी 27 हजार 382)
मीनापुर, चांदपरना एवं मनिकपुर पंचायत का आंशिक हिस्सा यानी मीनापुर, बासुदेव छपरा, बासुदेव छपरा, मुस्तफागंज, फरीदपुर, चकइमाद, मनिकपुर, बहवल बाजार, खेमाईपट्टी, चकजमाल, गदाईचक और चकरसूल गांव।
तुर्की-कुढ़नी (आबादी 13 हजार 544)
तुर्की नगर पंचायत क्षेत्र के तुर्की, इनायतपुर और थुमहां गांव होंगे इस नगर पंचायत में।
माधोपुर सुस्ता (आबादी 12 हजार 827)
माधोपुर सुस्ता पंचायत के माधोपुर सुस्ता, बिशुनपुर गिद्धा, चकभीखी और सिवनपट्टी गांव।
बरूराज (आबादी 27 हजार 64)
बरूराज पूर्वी एवं बरूराज पश्चिमी पंचायत का पूर्वी भाग यानी पूरा बरूराज गांव व थाना संख्या 231। इसके उत्तर में माेहमदपुर बलमी और बरजी, दक्षिण में जहांगीरपुर एवं जसाैली, पूर्व में नगर पंचायत मोतीपुर और पश्चिम में हरनाही एवं कमालपुर बिथराैल हाेगा।
मोतीपुर नगर परिषद का क्षेत्र
कल्याणपुर हराैना पंचायत के सभी गांव रतनपुरा, सैदुवारी पुरुषोत्तम और सैदुवारी गजसिंह। नरियार पंचायत के बखरी, महिमा गोपीनाथपुर पंचायत का टाेला महना टांडा, मोहम्मदपुर बलमी पंचायत का मोहम्मदपुर बलमी गांव।
कांटी नगर परिषद का क्षेत्र
माधोपुर ढुल्लम उर्फ ढेबहां, मनिकपुर नराेत्तम, रामनाथ धमाैली पश्चिमी एवं शेरूकाही पंचायत के ढेबहां, अकुराहां खर्गी, अकुराहां हरिहर, कांटी खुर्द, कुशी उर्फ हरपुर, रतनपुरा, रामपुर लक्ष्मी, पचपकड़ी, बिशुनपुर सुमेर, शेरना, नरसंडा, पकड़ी और भगवानपुर गांव।
साहेबगंज नगर परिषद का क्षेत्र
गुलाबपट्टी, बैद्यनाथपुर, हलीमपुर और रामपुर असली पंचायत के आंशिक हिस्से यानी गुलाबपट्टी, सलेमपुर, परसाैनी जहांगीर, बैद्यनाथपुर, करनाैल चतुर्भुज, बाजाै चाैक, जगदीशपुर, ऐराजी जगदीशपुर, रामपुर खुर्द, रामपुर असली एवं सितुआही गांव।
Source : Dainik Bhaskar