मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली राजपूत टोला के समीप अज्ञात अ’पराधियो ने पेट्रोल पंप के मैनेजर दिलीप कुमार से ह’थियार के बल पर लू’ट कर फरार हो गए। लू’ट की राशि 5 लाख बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि एक अपाची पर सवार तीन अपराधियो ने बेला स्थित एसबीआई बैंक शाखा में पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप कर्मचारी को घेर कर एक राउंड फायरिंग करते हुए रुपये से भरे बैंक लूट कर बेला की ओर भाग निकले। इधर घटना के बाद सिटी एसपी तथा मिठनपुरा थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुची जांच में जुट गयी है, घटना के संबंध में बैंक के मैनेजर दिलीप कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी वह पैसा जमा करने जा रहे थे,इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियो ने फायरिंग करते हुए घटना को अंजाम दिया, मैनेजर दिलीप ने बताया कि फायरिंग के बाद मौके पर पहुची पुलिस को मौके से एक खोखा भी बरामद हुई है।
Input : Amrendra Tiwari