वर्षों से जाम व जर्जरता ङोल रहे शहर के लोगों को अब इससे मुक्ति मिलने वाली है। इस कड़ी में मिठनपुरा चौक से पानी टंकी चौक तक सड़क का निर्माण कार्य बुधवार से शुरू हो जाएगा। इसकी तैयार कर ली गई है। आरसीडी-वन के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने बताया कि सात मीटर चौड़ाई वाली इस सड़क को 14 मीटर का किया जाएगा। दोनों ओर सात-सात मीटर चौड़ी इस सड़क के बीच में डिवाइडर में बिजली के सभी पोल को शिफ्ट कर दिया जाएगा। उसकी जगह साइड में एक-एक मीटर का नाला दोनों ओर होगा। इसके अलावा आधे-आधे मीटर में पेवर ब्लॉक बिछाया जाएगा। फुटपाथ के लिए यह बेहतर विकल्प होगा। नरसिंह कंस्ट्रक्शन के जिम्मे निर्माण कार्य है। सड़क की लंबाई 13 सौ मीटर होगी। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सड़क किनारे से सभी अतिक्रमण भी हटाए जाएंगे। उन्हें चिह्नित कर लिया गया है। कई जगहों पर पक्का अतिक्रमण भी है। इसके अलावा पानी टंकी चौक से लाल कोठी तक करीब पांच सौ मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी।

शीघ्र शुरू होगा निर्माण

यह सड़क साढ़े पांच मीटर चौड़ी होगी। भामा शाह द्वार से बीबीगंज होते हुए ब्रह्मपुरा तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। इन सड़कों के निर्माण से यातायात सुगम हो जाएगी।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD