मिथिलांचल का सिरमौर ‘पाग को दुनियाभर में प्रतिष्ठा मिलने लगी है। ‘पाग शब्द को इंग्लैंड से प्रकाशित होने वाली अंग्रेज़ी भाषा की 200 साल पुरानी कॉलिन्स डिक्शनरी ने शामिल कर लिया है। वर्ष 2020 के पहले सप्ताह में ही इस शब्द को शामिल करते हुए कॉलिन्स डिक्शनरी ने इसे परिभाषित किया है कि ‘पाग’ सिर पर धारण करने वाला एक प्रकार का वस्त्र है, जिसे भारत के मिथिला क्षेत्र के लोग माथे के ऊपर पहनते हैं।

#AD

#AD

डिक्शनरी ने पाग का अलंकारिक अर्थ भी लिखा है- ‘पाग का मतलब प्रतिष्ठा है। दोनों अर्थ के लिए अलग-अलग उदाहरण भी पेश किये गये हैं। दिसम्बर 2019 में ‘पाग शब्द को लंदन से प्रकाशित मैकमिलन डिक्शनरी ने अंगीकार किया था। ऑक्सफ़ोर्ड ने ‘पाग शब्द को स्वीकार करते हुए अगले संस्करण के लिए विचाराधीन रखा है। इस बाबत मिथिलालोक फाउंडेशन को ईमेल भी आक्सफोर्ड ने भेजा है। ‘पाग को प्रतिष्ठा दिलाने में पिछले कई वर्षों से जुड़े मिथिला लोक फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. बीरवल झा ने इन उपलब्धियों पर खुशी जतायी है। जानकारी दी कि अमेरिका से प्रकाशित होने वाली मेर्रियम वेबस्टर डिक्शनरी ने भी ‘पाग को भविष्य के संस्करण में शामिल करने का आश्वासन देते हुए कहा है कि अमेरिकन मीडिया में ‘पाग शब्द आना चाहिए। विदित हो कि डॉ. झा ने 2016 में ‘पाग बचाओ अभियान’ दिल्ली से शुरू किया गया था। इसके बाद केन्द्र सरकार ने 2017 में मिथिला के ‘पाग पर डाक टिकट जारी किया।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.