कोरोना ने भले ही इन बिहार चुनावों के रंग को फीका कर दिया हो फिर भी फ़िल्म सितारों की एंट्री से बिहार चुनावों में कुछ रंग भर गया है.. बिहार चुनावों में सबसे पहले एंट्री हुई है मशहूर फ़िल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती की.. मिथुन चक्रवर्ती अपने पुराने मित्र और काँटी से लोजपा प्रत्याशी विजय प्रसाद सिंह के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं..
कोरोना के कारण वह व्यक्तिगत रूप से प्रचार करने तो नहीं आ पाए पर उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कांटी की जनता से भावनात्मक अपील की है.. उन्होने कांटी की जनता से अपने मित्र विजय सिंह को जिताने की अपील करते हुए कहा कि वह एक अच्छे इंसान हैं और ऐसा इंसान को राजनीति में आगे बढ़ने का मौक़ा दिया जाना चाहिए.. उन्होंने कहा कि विजयसिंह आम लोगों के मुद्दों के लिए लड़ते रहे हैं ऐसे में काँटी के लोगों को उनका समर्थन करना चाहिए.