लेबनानी-अमेरिकी पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने हाल ही में भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया था। जिसके बाद से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। यहां तक कि लोगों ने उन्हें भारत के मुद्दों पर ना बोलने की सलाह भी दे डाली। लेकिन ये बेहद कम लोग जानते हैं कि मिया अक्सर सामाजिक मुद्दों पर बोलती हैं। वह कभी भी इन घटनाओं पर बोलने से नहीं कतराती। इस बात का पता उनके द्वारा दिए गए कुछ ट्वीट के जवाब को देखने पर चला है।

मिया खलीफा के ट्वीट का स्क्रीनशॉट

मिया खलीफा अपने फैंस के जवाब तो देती ही हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर हेटर्स को भी करारा जवाब देने से पीछे नहीं रहतीं। हाल ही में उनके कुछ ट्वीट काफी वायरल हो रहे हैं। दरअसल, एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘आपके पूर्वजों को आप पर कितना गर्व होगा।’ इस पर मिया ने उन्हें फौरन जवाब देते हुए ट्वीट किया और लिखा कि,’इसका मतलब यह था कि मैं अपने मातृभूमि के रेड क्रॉस संगठन को कुछ और धन दान करने जा रही हूं, हो सकता है कि मेरे पूर्वज अब थोड़ा और आराम कर लें।’

Image

दो दिन पहले मिया खलीफा ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर दो ट्वीट किए थे। उन्होंने अपने ट्वीट में मानवाधिकार का मुद्दा उठाया था और लिखा था कि, ‘मानवाधिकार उल्लंघन में ये सब क्या हो रहा है? नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट काट दिया गया है।’ खलीफा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसी के चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।

Image

उन्होंने इसके बाद एक अन्य ट्वीट में लिखा कि,’मैं किसानों के साथ खड़ी हूं।’ उन्होंने अपने दोनों ट्वीट के साथ फोटो भी शेयर किया है। पहले ट्वीट के साथ जो फोटो शेयर की है उसमें प्रदर्शनकारियों के हाथों में एक पोस्टर था, जिसमें लिखा है, ‘किसानों को मारना बंद करो।’ खलीफा के इस ट्वीट पर काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

बता दें कि मिया खलीफा बहुत पहले पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं और उन्होंने एक इंटरव्यू में इस इंडस्ट्री से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था,’मैंने जो अपने इंटरव्यू पोस्ट किए और जो कुछ मैं अब बोल रही हूं, वो इसलिए क्योंकि मुझे लगता है कि बाकी लोग, जो पॉर्न इंडस्ट्री से जुड़े हैं, वो भी ऐसा ही महसूस करते हैं। और भले ही वो लोग पॉर्न इंडस्ट्री से जुड़े हुए ना हों, लेकिन हो सकता है कि उनके ऊपर ऐसा कोई दबाव हो, जो उन्हें वो काम करने के लिए कहे, जो वो नहीं करना चाहते। आज मेरी कोई पर्सनल लाइफ नहीं है। मुझे लगता है कि जब मैं पब्लिक के बीच जाती हूं तो मैं वो तनाव महसूस करती हूं। जो नजरें मुझे देखती हैं, मुझे ऐसा लगता है कि लोग मेरे कपड़ों के अंदर झांकने की कोशिश करते हैं। मुझे बहुत शर्म महसूस होती है। मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अपनी प्राइवेसी के सारे अधिकार खो दिए हैं, क्योंकि मैं महज एक गूगल सर्च भर दूर हूं।’

Source : Amar Ujala

Image

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD