विधानसभा चुनाव के लिए वैशाली लोकसभा के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए शुक्रवार से नामांकन होगा। जिला निर्वाची अधिकारी डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि दूसरे चरण में इन पांच क्षेत्रों के लिए 9 से 16 अक्टूबर तक नामांकन पर्चे दाखिल हाेंगे। पांचों क्षेत्र के लिए उनके रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नामांकन हाेगा।

#AD

#AD

उम्मीदवारों को नामांकन से पहले चुनाव के लिए अलग बैंक खाता खुलवाना होगा। मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीसरे चरण में 13 से 20 अक्टूबर तक नामांकन हाेगा। कोविड-19 को देखते हुए नामांकन पत्र दाखिल करते समय अभ्यर्थी के साथ केवल दो प्रस्तावक ही आरओ कार्यालय में प्रवेश कर सकेंगे।
23 दंडाधिकारी कलेक्ट्रेट में तैनात रहेंगे

वैशाली लोकसभा क्षेत्र के 5 विधानसभा क्षेत्रों 90 मीनापुर, 95 कांटी, 96 बरूराज, 97 पारू और 98 साहेबगंज में 3 नवंबर काे मतदान हाेगा। मुजफ्फरपुर लोकसभा के तहत 88 गायघाट, 89 औराई, 91 बोचहां, 92 सकरा, 93 कुढ़नी और 94 मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 से 20 अक्टूबर तक नामांकन हाेगा।

यहां वोटिंग तीसरे चरण में 7 नवंबर काे हाेना है। शुक्रवार से नामांकन के लिए प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में पूरी व्यवस्था की है। कार्यालयों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग, 23 दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।

कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा

प्रत्याशी को पैदल निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में जाना होगा। इस दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। अंदर प्रवेश करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग होगी। सेनेटाइजर का उपयोग करना होगा। मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। मतदान से 90 मिनट पहले मॉक पोल होगा।
जिले के 677 बूथ नक्सल प्रभावित भेजी अनुशंसा

विभिन्न थाना अध्यक्षों ने 677 नक्सल प्रभावित बूथ घोषित करने की अनुशंसा की है। अनुशंसा के साथ सभी का नजरी नक्शा और यातायात मार्गों की जानकारी भी दी गई है। इन बूथों पर मतदान का समय घटाने की भी अनुशंसा निर्वाचन आयोग से करने की संभावना है।

Input: Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD