कोरोना संक्रमण की परवाह किये बिना मीनापुर से मजदूरों के पलायन का सिलसिला जारी है। गुरुवार रात सिवाईपट्टी के बनघारा से 30 मजदूरों को लेकर एक बस पंजाब के लुधियाना के लिए रवाना हो गई है। इस बस में बनघारा के अतिरिक्त घोसौत और कोदरिया गांव के मजदूर धन रोपनी के लिए पंजाब गये हैं।

इससे पहले 31 मई को तुर्की के शनिचरा स्थान से 20 मजदूरों को लेकर एक बस पंजाब गई थी। उस वक्त किसी भी स्थानीय अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस बीच सिवाईपट्टी के थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने मजदूरों के पलायन से इनकार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पंजाब से बस आने की सूचना पर गश्तीदल को बनघारा भेजा गया था। किंतु, वहां पंजाब से आई कोई बस नहीं मिली।

DEMO PIC

जबकि, स्थानीय मुखिया चन्देश्वर साह ने मजदूरों के पलायन की पुष्टि की है। मुखिया ने बताया कि इससे पहले बुधवार को हरपुरबक्स गांव से भी एक बस मजदूर पंजाब गये हैं। सीओ को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजा, आज की सूचना अधिकारी को नहीं दी गई है। दूसरी ओर सीओ ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मजदूरों के पलायन की सूचना उच्चाधिकारी को दे दी गई है।

Input : Hindustan

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.