चुनावी के दिन कम जैसे – जैसे नजदीक आ रही है, उम्मीदवारों को टिकट मिलने की कवायद में तेजी आ रही है। इसी क्रम में प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन ( पीडीए) ने मीनापुर के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है। पीडीए गठबंधन ने आजाद समाज पार्टी से से 90 मीनापुर से तमन्ना हाशमी को टिकट दिया। तमन्ना हाशमी को यह सिंबल प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने दिया।

बिहार चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बाद एक तीसरी गठबंधन प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन(पीडीए) ने अपनी चुनावी चहलकदमी बढा दी है। पीडीए के संस्थापक सदस्य पप्पू यादव उर्फ राजीव रंजन ने दावा किया है, 2020 में बिना इसके सहयोग से सरकार नहीं बनेगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD