मुंगेर के एसपी और डीएम को हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया और तत्काल मुंगेर की एसपी और डीएम को हटा दिया गया है. इलेक्शन कमीशन ने यह आदेश दिया है. साथ ही पूरे मामले की तत्काल जांच कराई जाएगी।मगध के डिविजनल कमिश्नर पूरे मामले की जांच करेंगे और 7 दिनों में इसकी रिपोर्ट देंगे. नए एसपी और डीएम को आज ही वहां पर तैनात कर दिया जाएगा.

बता दें कि 26 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान मुंगेर में अचानक भगदड़ मच गई, जिसके बाद पुलिस ने भी लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद फायरिंग कर दी गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। उसके बाद मुंगेर में देखते ही देखते पुलिस और पब्लिक के बीच तनाव फैल गया।

इतना ही नहीं गुरुवार सुबह से ही शहर में तनाव का माहौल बना हुआ था, और तनाव उस वक्त और भी बढ़ गया, जब मुंगेर की पब्लिक सड़कों पर उतर गई। देखते ही देखते शहर की पब्लिक ने पुलिस की कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। शहर में घटना के बाद से ही एसपी और डीएम को हटाने की मांग की जा रही थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Source : News4Nation

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD