कोरोना संकट में इस समय अगर आप किसी शहर में फंसे हुए हैं या फिर आपको सफर करना है तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे (Indian Railways) ने 21 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है. बता दें पहले जो स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं वह अभी कुछ दिन और चलेंगी. रेलवे ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. खास बात यह है कि इन ट्रेनों में सिर्फ वही यात्री सफर कर सकते हैं जिनके पास कंफर्म टिकट होगा.

बता दें ये ट्रेनें भागलपुर, दानापुर, मुंबई सेंट्रल, गाजीपुर, वडोदरा. उधना, वलसाड, कोलकाता और अहमदाबाद शहरों समेत कई रूटो पर चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों में टिकट की बुकिंग 6 मई 2021 से शुरू होगी यानी आप आज से अपनी ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं.

चेक करें स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट (Special Train List)

ट्रेन नंबर 09011/09012 उधना- दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09035/09036 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन

ट्रेनंबर 09049/09050 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09061/09062 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09073/09074 बांद्रा टर्मि.टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09087/09088 उधना- छपरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09099/09100 बांद्रा टर्मिनस- मऊ स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09117/09118 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09123/09124 बांद्रा टर्मिनस- गाज़ीपुर सिटी-वलसाड स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09127/09128 ट्रेन नंबर 09127/09128 सूरत- सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09129/09130 वडोदरा- दानापुर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09131/09132 वडोदरा- सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09175/09176 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09413/09414 अहमदाबाद- कोलकाता स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09467/09468 अहमदाबाद- दानापुर स्पेशल ट्रेन

7 और 8 मई से भी कुछ ट्रेनों में होगी बुकिंग

आपको बता दें रेलवे के अनुसार इन ट्रेनों में प्रस्तावित बढ़ाए गए फेरों की बुकिंग 6 मई 2021 से होगी. वहीं कुछ ट्रेनों में सफर करने के लिए आप 7 और 8 मई से भी टिकट बुकिंग शुरू हो रही है. यात्रियों की मांग पर पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद से हावड़ा विशेष किराये पर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के एक फेरे को परिचालित करने का भी निर्णय लिया है. ट्रेन में सफर के लिए टिकट की बुकिंग आज यानी 5 मई 2021 से शुरू है.

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD