ऑक्सीजन कालाबाजारी की शिकायत पर गुरुवार की शाम शहर में दाे जगहों पर छापेमारी हुई। डीसीएलआर पूर्वी स्वप्निल और टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान ने काजी मोहम्मदपुर थानेदार मोहम्मद सुजाउद्दीन के साथ माड़ीपुर ओवरब्रिज और चंद्रलोक चौक के पास कार्रवाई की। डीएसपी पूर्वी ने बताया कि छापेमारी के दाैरान अधिक दाम पर ऑक्सीजन बेचने की शिकायत नहीं मिली। ऑक्सीजन सिलेंडर विक्रेताओं के अनुसार उत्पादनकर्ता ही डिमांड के अनुसार ऑक्सीजन नहीं दे रहे। इसलिए ऑक्सीजन की कमी हुई है। अस्पतालों और ग्राहकों को ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं।

कालाबाजारी पर अंकुश लगाने वाली प्रशासनिक टीम ने भी अलग-अलग नर्सिंग होम और अस्पतालों के डॉक्टर्स से फीडबैक लिया। अधिकतर जगहों से ऑक्सीजन अनुपलब्धता की शिकायत मिली। चौंकाने वाला यह तथ्य सामने आया कि ऑक्सीजन उत्पादनकर्ता और एजेंसी से बड़े पैमाने पर मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, सारण और अन्य जिलाें के लोग मुंहमांगी कीमत देकर ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा रहे हैं। इसलिए भी स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार काे ऑक्सीजन उत्पादनकर्ताओं का रिकॉर्ड मिलान हाेगा। ऑक्सीजन उत्पादन और वितरण-बिक्री की पड़ताल हाेगी।

डीएम ने समीक्षा के बाद बढ़ाई सख्ती

ऑक्सीजन कालाबाजारी पर कार्रवाई और कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों पर नजर रखने का निर्देश।

ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं वितरण में अनियमितता पर होगी प्राथमिकी।

दामोदरपुर स्थित 800 सिलेंडर क्षमता वाली पाटलिपुत्र गैस एजेंसी को शीघ्र चालू कराने काे कहा।

निजी अस्पतालों में काेराेना मरीजों की संख्या, दवा, इलाज और डिस्चार्ज की डेली रिपोर्ट मांगी।

खाद्यान्न उपलब्धता, अनाज उठाव, वितरण पर नजर के साथ कालाबाजारी रोकने काे कहा।

एंबुलेंस संचालकों के अत्यधिक राशि वसूलने की शिकायत पर डीटीओ काे कार्रवाई का आदेश।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में क्षमता से आधी यात्री बैठाने और बसाें काे सैनिटाइज कराना जरूरी।

सीएस से कोविड मरीजों के प्रारंभिक इलाज के लिए कोविड ओपीडी का संचालन करना शुरू कराने को कहा।

Input : Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD