मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद जाॅर्ज फर्नांडिस की प्रतिमा का ऑनलाइन अनावरण किया। उनकी आदमकद प्रतिमा सिटी पार्क में लगाई गई है। मुख्यमंत्री पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

जार्ज ने जो लकीर खींची उसे छोटा करना नामुमकिन

इस मौके पर सांसद अजय निषाद ने कहा कि जाॅर्ज साहब ने राजनीति में जो लकीर खींची है उसे छोटा करना नामुमकिन है। वे महान समाजवादी नेता थे। सभी दलों के लोग उनको पसंद करते थे। मुजफ्फरपुर के विकास में उनका योगदान महत्वपूर्ण है। विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जॉर्ज सदा अमर रहेंगे । आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके नाम पर राजकीय समारोह का आयोजन किया। पूरा मुजफ्फरपुर मुख्यमंत्री का ऋणी है। उन्होंने एक महान समाजवादी नेता को सम्मान दिया । मुजफ्फरपुर के कण-कण में जॉर्ज बसे हुए हैं। पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने कहा कि जॉर्ज साहब उनके आदर्श रहे हैं।

george-statue-muzaffarpur

पूर्व पार्षद गणेश भारती ने कहा कि उनकी कमी को भारतीय राजनीति में पूरा नहीं किया जा सकता। मुजफ्फरपुर कांटी थर्मल पावर सहित कई ऐसी चीजें उनकी देन हैं। वे सदा अमर रहेंगे। महानगर जनता दल यू के पूर्व अध्यक्ष सीनेटर शब्बीर अहमद ने कहा कि जॉर्ज साहब के साथ चुनाव प्रचार में रहा हूं। कार्यकर्ताओं को वे जितना सम्मान देते थे, उतना कोई नहीं दे सकता। उनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती। मुजफ्फरपुर की जनता उन्हें याद करेगी।

इससे पहले जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यहां की तैयारी के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत किया। उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट से प्रतिमा का अनावरण की। डीएम,एसएसपी, सांसद सहित वहां उपस्थित अन्य गण्यमान्य लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इनकी रही भागीदारी

जनता दल यू के जिला अध्यक्ष रंजीत सहनी, लोजपा के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, महानगर जनता दल यू अध्यक्ष अंबरीश कुमार सिन्हा, पूर्व जनता दल अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, जनता दल यू के वरिष्ठ नेता नरेंद्र पटेल, कारी साहू ,सुबोध कुमार सिंह, राजेश कुमार उर्फ बच्चा पटेल, सरदार जोगिंदर सिंह गंभीर, शांति स्वरूप शर्मा उर्फ माधव, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, डीडीसी उज्जवल कुमार सिंह,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह,अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद, एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार, डीएसपी राम नरेश पासवान आदि उपस्थित थे ।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD