कोरोना का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है. बिहार में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई. बिहार सरकार ने राज्य को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. बिहार सरकार की तरफ से जरूरतमंदों के लिए कई तरह के राहत पैकेज की भी घोषणा की जा रही है. इन सबके बीच सोमवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन में 40 करोड़ 82 लाख रुपये जमा की गई है.
मुख्यमंत्री राहत कोष में 40 करोड़ 82 लाख रुपये जमा की गई रकम में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ने तीन करोड़ रुपये का चेक सीएम राहत कोष में दिया. बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने पांच करोड़ 27 लाख रुपये, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने ढ़ाई करोड़ रुपये दिए.
इसी तरह बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने 20 करोड़ रुपये, बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 10 करोड़ रुपये एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ, बिहार शाखा की तरफ से पांच लाख रुपये का चेक सौंपा गया.
सरकारी विभागों के साथ ही सामाजिक स्तर पर भी अब पहल होने लगी है. पटना की टीम अभिमन्यु ने अपने एक होटल को आइसोलेशन वार्ड के तौर पर देने का प्रस्ताव बिहार सरकार के समक्ष रखा है. इसी तरह नेता प्रतिपक्ष ने भी अपना बंगला आइसोलेशन वार्ड में देने की बात कही है.
Input : Live Cities