बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां दिन दहाड़े अपराधियों ने एक फाइनेंस बैंक से लूट के वारदात को अंजाम दी है.घटना सरैया थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड की है. एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा के अनुसार उत्कर्ष स्माल फाइनेंस कंपनी के शाखा से लूट की रकम 15.50 लाख है. घटनास्थल पर सरैया समेत अन्य थाने की पुलिस एसडीओ सरैया के नेतृत्व में जांच में जुटी हुई है.

बताते चले कि एक दिन पूर्व दिन जिले के मोतीपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए 15 लाख 50 हजार रुपए की लूट किया था. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी की जिले में दूसरी लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. चौबीस घंटे में दो बड़ी लूट की घटनाएं सुरक्षा की दावे की पोल खोलती नजर आ रही है.