जिलास्तरीय अधिकारी आज प्रखंडों के दाे पंचायतों में जाकर हर-घर, नल का जल, पंचायत सरकार भवन के साथ ही धान खरीदारी केंद्राें की जांच करेंगे। इस दाैरान कम से कम पांच किसानों से पूछेंगे कि आपका धान बिका या नहीं, बेचने में समस्या ताे नहीं आ रही। किसानों की समस्या जानने के साथ उनसे सुझाव लेंगे और समाधान करेंगे। इसके बाद निरीक्षण से संबंधित रिपोर्ट डीएम प्रणव कुमार काे देंगे।
बुधवार काे डीएम ने धान खरीदारी की समीक्षा की। इस दाैरान खरीदारी में तेजी लाने के साथ ही सक्रिय नहीं हाेने वाले पैक्स काे ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश सहकारिता अधिकारी ललन शर्मा काे दिया। समीक्षा में DSO ललन शर्मा ने बताया, अब तक 2530 किसानों से 16000 एमटी धान की खरीद की गई है। डीएम ने निर्देश दिया कि किसान सलाहकार गांव में जाकर धान बेचने के इच्छुक किसानों से हस्ताक्षर लेकर रजिस्टर तैयार करें।
जिला कृषि अधिकारी को किसान सलाहकारों को इसके लिए निर्देश देने व सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। DSO काे इसके लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर प्रतिदिन कम से कम 50 किसानों से संपर्क करने काे कहा। डीएम ने इसके अतिरिक्त गनी बैग की उपलब्धता, राइस मिल का निबंधन एवं उनका टैगिंग व उसका निरीक्षण से संबंधित कार्याें की समीक्षा की।
Source : Dainik Bhaskar