मुजफ्फरपुर में अप’राधियों ने ताबड़ तोड़ फा’यरिंग कर फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 14.5 लाख रुपये लू’ट लिये। सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी की यह राशि जमा की जानी थी। राशि लू’टने के दौरान अ’पराधियों ने ता’बड़तोड़ कई राउंड फा’यरिंग की। पुलिस घ’टना की जांच में जुट गई है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी बैंक में राशि जमा करने स्कार्पियो से आए। बैंक के बाहर गाड़ी खड़ी करने के बाद जब तक वे राशि निकालते तीन अपराधियों ने घेर लिया। हथियार के बल पर राशि से भरा बैग लेकर वे एक बाइक पर भाग निकले। वे कई राउंड फायरिंग करते हुए एनएच-28 से समस्तीपुर की ओर भागे। स्थानीय लोगों ने पीछा भी किया, मगर सभी अपराधी भाग निकले।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई खोखे बरामद किए। वहीं बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। फाइनेंस कर्मी से नगर डीएसपी पूछताछ कर रहे हैं। वहीं सीसीटीवी पर भी खंगाला जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।