मुजफ्फरपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण मुजफ्फरपुर में बढ़ता जा रहा है. हर रोज काफी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब जिले के डाकघरों में मास्क, गमछा और सैनिटाइजर की बिक्री शुरू कर दी गई है जिससे जिले के कोने-कोने में रहने वाले गरीब तबके के लोगों तक वायरस से बचाव का यह सामान पहुंचाया सके और उन्हें इसकी चपेट में आने से बचाया जा सके.
दरअसल मुजफ्फरपुर में कोरोना का तेजी से फैल रहा संक्रमण अब प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है. कोरोना धीरे-धीरे जिले के गांवों में अपने पैर पसारने लगा है.
ऐसे में डाकघर में अगर इसके बचाव का सामान मिलेगा तो उसका लाभ काफी संख्या में लोगों को मिल सकता है. खास बात है कि इस सभी के दाम पर बाजार के सामने से कम या सामान्य रखा है.
मालूम हो कि कोरोना से रोकथाम के लिए मुजफ्फरपुर में शनिवार और रविवार व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. राशन दुकान को भी खुलने की अनुमति नहीं रहेगी. हालांकि इस दौरान दूध और दवा की दुकानें खुलेंगी.
Input : Hindustan