सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या फैसले को लेकर लेकर प्रशासन अलर्ट मूड में है। इसे लेकर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्य होगा। इसके मद्देनजर डीएम ने आमलोगों से अपील की है कि वे किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। उन्होंने अफवाहों से बचने की लोगों को सलाह दी है। साथ ही यह भी कहा कि अगर कोई अफवाह फैला रहा है तो इसकी सूचना फौरन पुलिस व प्रशासन को दें। साथ ही सोशल मीडिया पर भी प्रशासन व पुलिस की टीम कड़ी नजर रख रही है। अयोध्या फैसले को लेकर अगर कोई सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करता है तो उनकी खैर नहीं है। इसके लिए विशेष टीम सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। इधर, प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस की टीम भी सभी जगहों पर अलर्ट है। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। सभी साइबर सेनानी ग्रुप को एक्टिव कर दिया गया है।
- अफवाहों से बचने की डीएम व प्रभारी एसएसपी ने की अपील
- सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ पोस्ट करने वालों की खैर नहीं