मुजफ्फरपुर में कोरोना की जांच कराने गए युवक की अस्पताल परिसर में ही मौत हो गई. युवक की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन और मरीजों में हड़कंप मच गया. युवक कोरोना की आशंका में अस्पताल में जांच करवाने गया हुआ था.

बताया जा रहा है कि युवक जांच की प्रतीक्षा में अस्पताल परिसर में घंटों फर्श पर पड़ा रहा. लेकिन उसकी ओर अस्पताल प्रबंधन ने एक नजर मुड़कर देखना भी उचित नहीं समझा. अंतत: उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. अस्पताल के मरीज और स्टॉफ में हड़कंप है.

आशंका है कि युवक को कोरोना था. हालांकि इस संबंध में अभी तक अस्पताल की ओर से किसी प्रकार की पुष्टि नहीं किया गया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है. युवक के मौत की वजह की जांच की जा रही है.

Input: Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD