मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.आज़ाद हिंद फौज के कई सदस्य को हथियार व मादक पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार.ज़िले के अहियापुर थाना की कार्यवाई.

रविवार को ज़िले के अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज के नीचे वाहनों की जांच चल रही थी.सीतामढ़ी की ओर से एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आ रहे थे.जिसे चेकिंग के लिए रोका गया.तभी तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास करने लगे. जिसे संदेह होने पर तीनों व्यक्तियों को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया .पकराय व्यक्तियों से जब नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम प्रिंस कुमार उर्फ आयुष राज पिता रामबाबू सिंह उर्फ जोगाई सिंह थाना सिवाय पट्टी दूसरा प्रिंस कुमार पिता अरविंद गिरी थाना सिवाय पट्टी और तीसरा धनंजय कुमार पिता बालेश्वर सिंह थाना सिवाईपट्टी बताया.

गिरफ्तार अभियुक्त प्रिंस कुमार उर्फ आयुष राज के कमर से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस ,एक सफेद रंग का सैमसंग कंपनी का मोबाइल मिला.साथ ही प्रिंस कुमार के फुल पैंट की पॉकेट से दो जिंदा गोली एवं प्लास्टिक के पन्नी में आधा किलो गांजा और एक मोबाइल बरामद किया गया.वही तीसरा अभियुक्त धनंजय के पास से एक देशी कट्टा व एक ज़िंदा गोली बरामद किया गया.

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD