मुजफ्फरपुर पुलिस ने सरैया में हुए उत्कर्ष बैंक लूटकांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है.साथ ही पांच अपराधियों को हथियार और लूटे गए रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है.
बता दे की गत 18 फरवरी को ज़िले के सरैया थाना क्षेत्र के उत्कर्ष बैंक में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था.जिसके बाद सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह एवं एसडीपीओ सरैया के नेतृत्व में टीम बनाकर संदिग्ध लोगों एवं स्थानों पर नजर रखी जा रही थी.
इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सरैया के पोखरैरा गांव में लूट में शामिल अपराधी एकत्रित हुए है और दूसरी लूट की योजना बना रहे हैं.
सूचना मिलते ही सिटी एसपी एवं एसडीपीओ सरैया के नेतृत्व में कई थानों की टीम ने छापेमारी किया.जिसमें हथियार के साथ 5 अपराधी धर दबोचे गए और उनके पास से बैंक में लूटे गए रुपए एवं मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया.पकड़े गए अपराधियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना निवासी हरिशंकर पांडे एवं कामेश्वर राय, सरैया थाना क्षेत्र के कनक कुमार, ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मुकेश पाठक एवं अहियापुर थाना क्षेत्र के करण कुमार के रूप में हुई है.वहीं पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल, 7 गोली, एक मैगजीन, 5 मोबाइल, चार मोटरसाइकिल एवं लूट के ₹3,21,600 भी बरामद किया गया है.
बता दे कि मुकेश पाठक शराब व आर्म्स एक्ट का आरोपित है.वही हरिशंकर पांडेय पारू व सरैया थाना अंतर्गत हत्या और आर्म्स एक्ट में आरोपित है.