एलएस कॉलेज में पुलिस पाठशाला की लगेगी। कॉलेज ऑडिटोरियम में 24 फरवरी को इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को कॉलेज में पुलिस और कॉलेज के पदाधिकारियों की बैठक हुई। एएसपी अभियान विजय शंकर सिंह, एसपी पश्चिमी सैयद इमाम मसूद और प्राचार्य डॉ.ओपी राय ने इसके संचालन के बिंदु पर कई निर्णय लिए गए।
पुलिस पाठशाला के संचालन के लिए प्रो.राजीव कुमार, प्रो.अरदेंदु कुमार, प्रो.राजेश्वर कुमार को समन्वयक बनाया गया है। आइटी सेल गठित करते हुए प्रो.भारत भूषण को समन्वयक बनाया गया है। पाठशाला के लिए शीघ्र ही विभिन्न विषयों से संबंधित विशेषज्ञों की टीम गठित की जाएगी। इसमें डीएम, एसएसपी, एएसपी समेत पुलिस पदाधिकारियों की नवनियुक्त टीम बतौर रिसोर्स पर्सन योगदान देंगे। उद्घाटन सत्र में आइजी, डीआइजी, जिलाधिकारी, एसएसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल होंगे। इसमें भाग लेने के लिए 28 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा पांच मार्च को होगी। एएसपी अभियान विजय शंकर ङ्क्षसह व एएसपी पश्चिमी सैयद इमाम मसूद ने कहा कि यूपीएससी, बीपीएससी और एसएससी की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पुलिस पाठशाला बेहतरीन मंच के रूप में मददगार होगा। इसमें निशुल्क तैयारी कराई जाएगी। लाइब्रेरी एवं वाचनालय की सुविधा उपलब्ध होगी। बैठक में सीएस तिवारी, प्रवीण कुमार, ओम प्रकाश, उपेंद्र कुमार ङ्क्षसह, गणेश गुंजन, सौरभ तिवारी, विकास कुमार राय, प्रो.राजेश्वर कुमार, डॉ.ललित किशोर आदि मौजूद थे।
Input: Dainik Jagran