सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो की ओर से लंगट सिंह महाविद्यालय में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर संध्या पांच बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत 14 अक्टूबर को शाम 5 बजे लंगट सिंह महाविद्यालय के कैंपस में किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा होंगे व विशिष्ट अतिथि के रूप में बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ. आरके मंडल, प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार, डीएम आलोक रंजन घोष, एलएस कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. ओपी राय भी उपस्थित थे।

इस पांच दिवसीय अभियान के दौरान चित्र प्रदर्शनी, पुस्तक प्रदर्शनी, गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रांकन, वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पौधरोपण समेत अन्य कार्यकर्मों का आयोजन किया गया।

साथ ही भारत सरकार एवं बिहार सरकार के विभिन्न विभागों का स्टॉल लगया गया है, जहां सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD