बीते दिनों ज़िले के औराई थाना क्षेत्र के मधुबन बेशी गांव में दो युवकों के ह’त्या के आशंका के बाद श’व बरामदगी और पुलिस पर ह’मला मामले में पुलिस के वरीय अधिकारियों ने कार्यवाई की है.जिसमे चौकीदार समेत 7 लोगो को जे’ल भेजा गया है.वही थानेदार रवि गुप्ता को निलं’बित कर दिया गया है.

बीते गुरुवार से औराई थाना क्षेत्र के राजखण्ड के दो युवकों के अपहरण मामले में पुलिस के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया गया था.जिसमे परिजनों द्वारा अपहरण का आरोप लगाया जा रहा था.पुलिस पूरे मामले को गुमसुदगी के तौर पर देख रही थी.पूरे मामले में जांच के बाद थानेदार की लापरवाही और स्थानीय चौकीदार द्वारा सही सूचना नही देने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों द्वारा चौकीदार समेत 7 लोगो की गिरफ्तारी और थानेदार को निलंबित कर दिया गया है.आक्रोशित लोगों ने ASI समेत कई पुलिसकर्मियों पर हमला भीबकीय था.

क्या था पूरा मामला

पूरे मामले के जांच में पता चला कि गायब दोनों युवक एक महिला से मिलने आए थे.जिसमे पूर्व प्रेमी हरेंद्र द्वारा दोनों युवकों की हत्या कर दी गई.जिसमे चौकीदार की भूमिका संदिग्ध रही.वही पुलिस द्वारा पूरे मामले का सही ढंग से जांच नही किया जाना और अपहृत दोनों युवक का शव बरामद होना थाना अस्तर पर पुलिस की लापरवाही का नतीजा प्रतीत हुआ.जिसको लेकर वरीय अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई.बता दे कि पूरे मामले में दो एफआईआर दर्ज किया गया है.एक पुलिस पर हमला करने के संबंध में और दूसरा युवको के हत्या के आरोप का मामला दर्ज करवाया गया है.

वही पूरे मामले को लेकर आज चौकीदार सुरेश पासवान,पूर्व प्रेमी हरेंद्र समेत 7 लोगो को जेल भेजा गया है.जेल जाने वालों में सुरेंद्र महतो,राम दिनेश सिंह,राम बाबू महतो,नितेश कुमार,हरेंद्र मंडल,लाल बाबू महतो,वासकित सिंह और सुरेश पासवान सामिल है.

घटना की जानकारी देते हुए एसआई मिथलेश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस द्वारा कार्यवाई करके 7 लोगो को जेल भेजा जा रहा है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD