मुज़फ़्फ़रपुर मुशहरी प्रखंड के सहबाजपुर के वार्ड नं 4 के निवासी बीजेपी किसान मोर्च के अहियापुर मंडल अध्यक्ष सुनील शाही ने वोटर लिस्ट में हुई गरबरी से आक्रोशित होकर समाहरणालय परिसर पहुंचे थे आत्मदाह करने लेकिन नगर थाने की पुलिस ने लिया हिरासत में,,
भाजपा नेता सुनील शाही ने बताया कि हमारे परिवार के सदस्य को अलग अलग तीन वार्डो में ज़ोर दिया गया है जिसको लेकर सुधार करने के लिए हमने अपने बीजेपी वाले पैड लेटर पर 4 जनवरी को सभी सम्बंधित पदाधिकारी को आवेदन दिए लेकिन कुछ नहीं हुआ, फिर इसके बाद आम जनों का हस्ताक्षर के करवाके भी एक आवेदन दिए लेकिन उससे भी कुछ नहीं हुआ, इसके बाद हमने 22 जनवरी को आत्मदाह करने के लिए आवेदन दिए जिसके बाद आज हम आत्मदाह करने कलक्ट्रेट पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने हमे हिरासत में ले लिया है।
हालांकि पंचायतीराज विभाग के जिला पदाधिकारी ने पहले ही अपना बयान जारी किया था कि जो भी गरबरी हुईं हैं, इसकी जल्द सुधार कर लि जाएगा।