कोरोना वैक्सीन की रफ्तार बढ़ाने के लिए अब 20 नए सेंटर काम करेंगे। पहले चरण में बचे 12 हजार कíमयों को छह दिनों में टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। सीएस डॉ.एसपी सिंह ने बताया कि इसके लिए रविवार को छोड़कर हर दिन टीकाकरण किया जाएगा। सोमवार से 40 केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा। सीएस ने बताया कि कोविड पोर्टल पर जिले के 16872 कर्मियों की सूची अपलोड है। इसमें शनिवार तक 4820 को टीका दिया जा चुका है। शेष 12052 कर्मियों को छह दिनों में टीका देने का लक्ष्य है।
1408 को मिला कोरोना टीका
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.एके पाडेय ने बताया कि शनिवार को 19 अस्पतालों में 1408 लोगों को टीका दिया गया। सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी, प्रशात व प्रसाद हॉस्पिटल समेत 19 अस्पतालों में 23 सेंटरों पर टीकाकरण हुआ। इसमें कुढ़नी, काटी, सरैया व मोतीपुर में एक-एक अतिरिक्त सेंटर पर भी टीकाकरण हुआ। वहीं, एसकेएमसीएच में टीकाकरण नहीं हुआ।
टीकाकरण में लक्ष्य से पिछड़े
जानकारी के अनुसार शनिवार को 23 सेंटरों पर 2273 लोगों को टीका देने का लक्ष्य था। इसमें 1408 को टीका दिया गया, जिसमें 435 पुरुष व 973 महिलाएं शामिल हैं। कुल लक्ष्य का 62 फीसद टीकाकरण हुआ। वहीं 141 वॉयल खर्च हुईं। टीका लेने के बाद किसी भी व्यक्ति पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा।
इन्होंने लिया टीका
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.एके पांडेय, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अरविंद कुमार, महिला चिकित्सक रंजना मिश्रा, डॉ.दीप्ति, डॉ.परिजात मुख्य रूप से शामिल रहे। डॉ.एके पांडेय ने कहा कि टीका लेने के बाद किसी को कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं हुई।
Source : Dainik Jagran