अगर कोई आपसे कहें कि कोई जन्म लेने के तीन बाद ही आठवीं पास कर ले तो आपको हैरानी होगी, लेकिन कुछ ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के मीनापुर के एक माध्यमिक विद्यालय में देखने को मिला है. दरअसल, मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के विद्यालय गोसाईदास टेंगरारी (Gosaidas Tangari) ने एक आठवीं क्लास के छात्र प्रिंस कुमार की टीसी (Transfer Certificate)जारी की.

इसमें छात्र का जन्म 20 मार्च 2007 को बताया गया है, जबकि स्कूल ने उसकी टीसी (Transfer Certificate) 23 मार्च 2007 को ही जारी कर दी है. स्कूल की इस गलती की वजह से छात्र के अभिभावकों के उड़ गए हैं और उन्हें अपने बेटे की भविष्य को लेकर चिंता सता रही है.

अभिभावक को हेडमास्टर ने फटकार कर भगाया वहीं, अभिभावक नवल किशोर रंजन ने बताया कि सर्टिफिकेट में गलती सुधार के लिए जब वो स्कूल गए तो हेड मास्टर रंजना कुमारी ने उन्हें फटकार कर भगा दिया और टीसी में हुई गलती को भी सुधरने से मना कर दिया. स्कूल द्वारा की गई गलती की वजह से बच्चे के भविष्य को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. जबकि इस मामले के सामने आने के बाद इलाके के लोग हैरान हैं और वो शिक्षा विभाग की इस गलती पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

इधर, इस मामले के सामने के बाद ही जिला शिक्षा अधिकारी अब्दुल एस.अंसारी (Abdul S Ansari) ​हरकत में आ गए है और उन्होंने कहा कि यह लापरवाही नहीं है बल्कि स्लीप ऑफ पेन है. इस गलती को जल्द ही सुधार दिया जाएगा. बता दें कि इस तरह का अनोखा मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान है और इसकी काफी चर्चा की जा रही है. जबकि दूसरी तरफ स्कूल प्रशासन की इस लापरवाही को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं.

Input: Zee News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD