मामला है बिहार के सबसे बड़े जिले के प्रखंड कुढ़नी का। जहाँ आवासीय, जाती, आय के प्रमाणपत्र के ऑनलाइन आवेदन केलिए सुबह 7 बजे से ही हजारो की संख्या में लोग लाइन में लगते है।
मगर सिर्फ एक काउंटर होने के कारण हर रोज 200 से ज्यादा लाइन में लगे लोग 2 बजे के बाद वापस चले जाते है।
प्रखंड मुख्यालय से काफी दुर से आये गांव के सैंकड़ो लोगो ने कई बार बीडीओ साहब को 2 काउंटर के लिए निवेदन किया।
मगर जनता है साहब इनकी कौन सुने?
Report : Sant Raj Bihari