एसएसपी जयंत कांत की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 4 बड़े अपराधकर्मियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही बीते दिनों रावत एसोसिएट्स के बेस कैम्प पर हुए हमला का भी सफल उदभेदन कर दिया है.गिरफ्तार अपराधियो में अंशु चौधरी कुख्यात अपराधी है. जो पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है.वही कांटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्यासी भी रह चुका है.जिसकी हार हो गई थी.
पूरे मामले पर एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि पुलिस ने चार शातिर अपराधियो को पिस्तौल,देशी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.इन्ही अपराधियो ने कंस्ट्रक्शन कंपनी से एक्सटॉर्शन का डिमांड किया था.
गिरफ्तार अपराधकर्मी में तुर्की ओपी क्षेत्र के अंशु चौधरी, सोनू कुमार, निशांत कुमार उर्फ छोटे और मंदीप कुमार शामिल है. जिनके पास से एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा, तीन कारतूस , 6 खोखा, एक मोटर साईकल और एक मोबाइल बरामद किया गया है.