मुजफ्फरपुर में आए दिन लू’ट, छि’नतई व ह’त्या जैसी घटना घट रही है. अ’पराधी बेलगाम हो चुके है. वही अब मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस ने बेलगाम अ’पराधियो पर लगाम लगाने के लिए कमर कस लिया है. मुज़फ़्फ़रपुर में लू’ट खासकर कैस लू’ट की बढ़ती वा’रदात को देखते हुए डीआईजी ने एसएसपी, डीएसपी समेत सभी शहरी थानेदारों के साथ क्रा’इम मीटिंग किया है.

मुजफ्फरपुर के बेलगाम अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

वही कैस ट्रंजिक्सन और बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने को लेकर 16 टीम बनाई गई है. जो बाईक पर करवाइन एवं पिस्टल से लैस रहेंगे. मालूम हो कि यह टीम थाना से अलग कार्य करेगी. जिले के अलग अलग जगहों पर गस्ती करते रहेंगे. साथ ही अपराधियों पर पैनी नज़र भी बनाए रखेंगे. वही थाना स्तर पर पेट्रोलिंग में भी कई सुधार के आदेश दिए गए है.

गौरतलब है कि बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा टीम गठित किया गया है. जो शहर के अलग अलग क्षेत्रो में बैंक के आसपास व कुछ चुनिंदा जगहों पर खास निगरानी करेंगे.

 

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD