केजरीवाल अस्पताल में सितंबर-2019 में जन्मी बच्ची सुहानी काे काेलकाता के दंपती ने गाेद लिया है। इस तरह उसे मम्मी-पापा का आसरा मिल गया। जन्म के बाद मां उसे सीढ़ी पर छाेड़कर चली गई थी। इसके बाद अस्पताल में उसके इलाज के बाद 20 सितंबर 2019 काे जिला बाल संरक्षण इकाई ने बच्ची काे दत्तक ग्रहण संस्थान में रख दिया था। उसका नाम सुहानी रखा गया था। काेलकाता हाईकाेर्ट की वकील ट्रिना मित्रा और इंजीनियर जगत ज्याेति कुुंडू ने सुहानी काे गाेद लिया है।

दत्तक ग्रहण संस्थान में बच्ची के साथ वकील व इंजीनियर माता-पिता।

जब सुहानी काे सहायक निदेशक उदय झा दंपती काे साैंपने लगे ताे बच्ची की देखभाल कर रही आया की आंखे भर आई । ट्रिना मित्रा और जगत ज्याेति कुंडू की शादी वर्ष 2013 में हुई थी। गाेद लेने के लिए उन्हाेंने ऑनलाइन आवेदन किया था। वहीं, जिला बाल संरक्षण इकाई ने विज्ञापन प्रकाशित कराया था। जब जन्म देने वाले माता-पिता नहीं आए ताे विभाग ने बच्ची काे दंपती काे साैंपने का फैसला लिया।

नवजात बच्ची सुहाना के उज्जवल भविष्य के लिए मुजफ्फरपुर नाउ की ओर से शुभकामनाएं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD