थाना के सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार का घूस लेते वीडियो सोशल साइट पर वायरल हुआ है। पारू थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि यह वीडियो उन्होंने भी देखा है। इसमें उनके थाना में पदस्थापित जमादार जितेंद्र कुमार हैं। हालांकि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि यह कहां का मामला है। वे फिलहाल थाना से बाहर हैं। इस वीडियो के संबंध में जानकारी ले रहे हैं। वीडियो वायरल होने की सूचना पर एसएसपी ने इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।

तीन दिन पहले का वीडियो का दावा

सोशल साइट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया गया है कि यह 23 अप्रैल का है। इसमें जमादार किसी केस की जांच करने जाने को लेकर तीन हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। जबकि पहले से उन्हें दो हजार रुपये मिल चुका है। वीडियो में उन्हें यह कहते देखा सुना गया कि दो हजार रुपये तो ड्राइवर, सिपाही व चौकीदार में ही हो जाता है। यह रुपया बड़ा बाबू से लेकर एसपी तक जाता है। बार-बार वे रुपये देने को कहते हैं। जबकि घूस देने वाला उनसे गुहार लगाता है तथा रुपये नहीं होने की बात कहता है। इस पर जमादार कहते हैं कि बड़ाबाबू ऐसा लिख देंगे कि कोई जाएगा ही नहीं।

Input : Daink Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD