एनएच-77 के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर खंड में बाइपास निर्माण व एनटीपीसी के न्यू ऐश डाइक पाइप लाइन के लिए अर्जित भूमि का मुआवजा शिविर लगाकर दिया जाएगा। न्यू ऐश डाइक के लिए 31 दिसंबर व एनएच के लिए दो जनवरी से विभिन्न जगहों पर शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने आदेश जारी किया है।

मालूम हो कि मुआवजे के पेच में एनएच बाइपास का निर्माण करीब दस वर्षों से अटका हुआ था। भू-धारियों की सहमति के बाद मुआवजे का भुगतान शिविर लगाकर किया जा रहा है। हालांकि, अब भी तीन गांव के लोगों की सहमति नहीं बनी है। इसे देखते हुए यहां की राशि प्राधिकार में जमाकर बाइपास का निर्माण शुरू किया जाएगा।

एनएच-77 के लिए अर्जित भूमि के मुआवजे के लिए शिविर की तिथि, मौजा व शिविर स्थल

दो जनवरी : खबड़ा उर्फ किरतपुर गुरदास (334) मौजा, मध्य विद्यालय डुमरी (मुशहरी)

पांच जनवरी : मादापुर रैयती (336) मौजा, मध्य विद्यालय डुमरी

नौ जनवरी : सकरी सरैया (302) मौजा, अंचल सह प्रखंड कार्यालय कुढऩी

11 जनवरी : दरियापुर कफेन (299) मौजा, अंचल सह प्रखंड कार्यालय कुढऩी

13 जनवरी : मधौल (338) मौजा, अंचल सह प्रखंड कार्यालय कुढऩी

14 जनवरी : बारमतपुर (335) मौजा, मध्य विद्यालय डुमरी, मुशहरी

16 व 18 जनवरी : डुमरी (332), मध्य विद्यालय डुमरी, मुशहरी

19 एवं 21 जनवरी : पताही उर्फ पताहीरूप (355) मौजा, मध्य विद्यालय मधुबनी, मुशहरी

23 एवं 25 जनवरी : मधुबनी (357), मध्य विद्यालय मधुबनी, मुशहरी

27 एवं 28 जनवरी : मादापुर चौबे (358) मौजा, मध्य विद्यालय मादापुर चौबे, मुशहरी

29 जनवरी : वाजिदपुर कोदरिया (359) मौजा, प्राथमिक विद्यालय वाजिदपुर कोदरिया, कुढऩी

30 जनवरी व एक फरवरी : पकोही खास (325) मौजा, प्राथमिक विद्यालय वाजिदपुर कोदरिया, कुढऩी

न्यू ऐश डाइक पाइप लाइन के लिए अर्जित भूमि के मुआवजे के लिए शिविर की तिथि, मौजा व शिविर स्थल

31 दिसंबर : माधोपुर ढुल्लम उर्फ ढेवहां (61), अकुराहां खर्गी (58) मौजा, अंचल सह प्रखंड कार्यालय कांटी

चार जनवरी : माधोपुर ढुल्लम उर्फ ढेवहां (61), अकुराहां खर्गी (58) मौजा, अंचल सह प्रखंड कार्यालय कांटी

छह एवं सात जनवरी : रामपुर लखमी (82), गौसी छपरा (57) मौजा, अंचल सह प्रखंड कार्यालय, कांटी

मुआवजा के लिए शिविर में लाने होंगे ये कागजात

– खतियान या केवाला

– अपडेट लगान रसीद (खाता, खेसरा व रकवा अंकित हो)

– एलपीसी

– सीओ द्वारा जारी वंशावली, पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र (खतियान या केवाला में अंकित रैयत के अनुसार)

– बंटवारा संबंधी कागजात या आपसी सहमति पत्र

– स्वेच्छा से भूमि देने संबंधी शपथपत्र

– पैन कार्ड

– सौ-सौ रुपये के दो नन ज्यूडिसियल स्टांप पेपर पर तैयार बंधपत्र

– बैंक पासबुक

– आधार कार्ड

– एक रुपये का राजस्व टिकट

– पासपोर्ट साइज फोटो

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD