मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर सिकंदरपुर में शनिवार की शाम खतरे के निशान से 11 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया। इससे नदी किनारे व अासपास के शहरी क्षेत्र समेत कांटी, मुशहरी व बाेचहां इलाके में दहशत है। 500 से अधिक घराें में पानी प्रवेश कर चुका है। लाेग तेजी से पलायन कर रहे हैं। शनिवार की बारिश से बाढ़ पीड़ितों की चिंता अाैर बढ़ गई। प्रशासन ने शहर के शेखपुर ढाब व अहियापुर इलाके से निकलने के लिए 4 नावाें की व्यवस्था की है, जाे नाकाफी है। इन इलाकाें के लाेगाें के साथ-साथ लकड़ीढाई, विजय छपरा, सिकंदरपुर, मिठनसराय के लाेगाें ने मारवाड़ी स्कूल परिसर में शरण ले रखी है।
रुन्नीसैदपुर में नहाने के दाैरान चार लड़कियां लापता
उत्तर बिहार में शनिवार काे डूबने से 10 की माैत हाे गई। मृतकाें में मुजफ्फरपुर के 5, मधुबनी के 3 और दरभंगा व माेतिहारी के एक-एक शामिल हैं। वहीं, नहाने के दाैरान सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में 4 लड़कियां लापता हाे गईं। दूसरी ओर , झंझारपुर में बाढ़ पीड़ित कृष्णा की पिकअप से कुचलने से मौत हो गई।
Input : Dainik Bhaskar