बारिश नहीं होने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली। बारिश नहीं होने से मुख्य बाजार एवं सड़कों से जमा पानी निकल गया, लेकिन गली-मुहल्लों में जलजमाव अभी भी बरकरार है। रज्जू साह लेन, बालूघाट, तीन पोखरिया रोड, मिठनपुरा दास कॉलोनी, विवेक बिहार कॉलोनी, गुदरी रोड, न्यू कॉलोनी, सिद्दीकी लेन, क्लब रोड, केदारनाथ रोड, अमरूद बगान समेत दो दर्जन मुहल्लों में जमा पानी नहीं निकल पाया है जिससे वहां रहने वाले परेशानी में है।
इन मुहल्लों से पानी निकालने में निगम के सभी प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। नालियां होने के बाद भी इन मुहल्लों में जमा पानी नहीं निकल पा रहा है। वहीं शहर के कई निचले इलाके अभी भी टापू बने हुए है।
बालूघाट में रहने वाले दर्जनों परिवार घरों में कैद है। रज्जू साह लेन निवासी सुरेश कुमार का कहना है कि थोड़ा पानी होने पर मुहल्ला जलजमाव का शिकार हो जाता है और पानी नहीं होने पर यह हालात दो माह तक बना रहता है। पानी होने पर परेशानी और बढ़ जाती है। पंकज कुमार कहते हैं कि पड़ाव पोखर मुहल्ले की कई गलियों में जलजमाव है। सालों से बरसात में मुहल्लावासी इस समस्या से जूझ़ते आ रहे हैं।
निगम का सारा ध्यान बाजार एवं मुख्य सड़कों से जमा पानी निकालने पर रहता है। गली-मुहल्लों को पीड़ा झेलने के लिए छोड़ दिया जाता है। वहीं नगर निगम के सफाई प्रभारी कौशल किशोर का कहना है कि शहर से जमा पानी तेजी से निकल रहा है। गली-मुहल्लों में जमा पानी निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जरूरत पडऩे पर पंङ्क्षपग सेट से पानी निकाला जा रहा है।
Input: dainik jagran