नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की पहली बैठक गुरुवार को निगम सभागार में सदस्यों व नगर आयुक्त के बीच तनातनी के साथ संपन्न हुई। इसमें नगर आयुक्त के दो फैसले को भी समित के सदस्यों ने पलट दिया। कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिये गये। नगर आयुक्त ने पक्की सराय में कचरा ट्रांसपोर्टेशन सब स्टेशन बनाने का निर्णय लिया था। सशक्त स्थायी समिति ने इस निर्णय को भी पलटने का आदेश दिया। समिति के सदस्यों कहना है कि शहर के बीचोबीच कचरा टांसपोर्टेशन सबस्टेशन का निर्णय गलत है। सदस्यों ने वहां पर चारमंजिला वेंडिंग जोन बनाने व कचरा ट्रांसपोर्टेशन सबस्टेशन को चंदवारा स्थित पानीकल मैदान में ले जाने का निर्णय लिया। समिति के इस निर्णय पर नगर आयुक्त ने जब असहमति जतायी तो बैठक का माहौल गरम हो गया।

मेयर राकेश कुमार पिंटू ने कहा कि पक्की सराय शहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है व घनी आबादी है, वहां कचरा ट्रांसपोर्टेशन सब स्टेशन का प्रस्ताव उपयुक्त नहीं है। शहर फुटपाथी दुकानदारों के कारण जाम की समस्या से कराह रहा है। हमें उन दुकानदारों को व्यवस्थित करना है। इसके लिए निगम अपनी निधि से वेंडिंग जोन बनायेगा। इसमें सड़क से हटाये गए दुकानदारों को जगह दी जाएगी, ताकि उनका रोजगार भी सलामत रहे व जाम भी नहीं लगे।

निगम में उपकरणों की खरीद पर स्थायी समिति ने लगाई रोक

नगर निगम में सफाई व प्रदूषण नियंत्रण आदि के नाम पर हो रही उपकरणों की खरीद पर सशक्त स्थायी समिति ने ब्रेक लगा दिया है। समिति ने कहा कि मेयर व पार्षदों की राय लिये बगैर यह खरीद अनुपयोगी साबित हो सकती है। समिति ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि मेयर से राय-मशिवरा के बाद कोई उपकरण खरीदा जाए। उल्लेखनीय है कि सफाई व प्रदूषण को लेकर निगम ने हाल में कुछ महंगे उपकरण खरीदे हैं, कुछ और उपकरण खरीदे जाने हैं। करीब चार करोड़ रुपये की और खरीदारी होनी थी, जिसपर सशक्त स्थायी समिति ने रोक लगा दी है।

घोषित अखाड़ाघाट वेडिंग जोन अधूरा

शहर के अखाड़ा घाट में पहले ही देना बैंक के सामने वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। हालांकि अभी सरैयागंज से लेकर अखड़ाघाट तक की फुटपाथी दुकानें सड़क से हटकर वेडिंग जोन में शिफ्ट नहीं हुई हैं। इसके निर्माण के लिए 74 लाख रुपये का टेंडर भी हो चुका है।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

कोविड काल का प्रोत्साहन मिलेगा, प्रदूषण पर भी बात

बैठक में कोविड काल में काम करने वाले निगम कर्मियों को 15 दिन का मूल वेतन दिये जाने पर विचार किया गया। समिति ने इसके लिए आने वाले खर्च का ब्योरा तैयार करने को कहा, ताकि यह लाभ निगमकर्मियों को दिया जा सके। इसके अलावा बैठक में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर प्रत्येक सड़क पर सुबह में पानी के छिड़काव का आदेश दिया गया। बैठक में निगम कार्यालय के ऊपर कंप्यूटर कक्ष बनाने के लिए आकलन करने व मोतीझील, टावर, बैंक रोड में पे एंड यूज के आधार पर शौचालय बनाने की आवश्यकता पर सहमति जतायी गई।

Source : Hindustan

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *