जिले के पताही में बनने वाले टेंट सिटी अस्पताल को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सेना और डीआरडीओ की तरफ से बनने वाले 500 बेड के टेंट सिटी अस्पताल के पताही में जगह का चयन किया गया है.

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आज जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पताही एयरपोर्ट पहुंचे. जहा टेंट सिटी अस्पताल के संचालन को लेकर आवश्यक सभी मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने की रणनीति पर डीएम ने मैदान में ही सभी से चर्चा किया.

डीआरडीओ और सेना की ओर से बनने वाले इस अस्थायी अस्पताल को  संभवत अगले 15 दिनों में चालू करना है. जिसमे जिला प्रशासन को अस्पताल निर्माण स्थल पर बिजली, पानी औ सड़क समेत कई अन्य व्यवस्था करनी है.

सेना की ओर से बिहार के पटना और मुजफ्फपुर जिले में टेंट सिटी अस्पताल बनाया जाना है. 500-500 बेड का अस्पताल दोनों जगहों पर बनाया जाना हैं.  इसके लिए स्थानीय जिला प्रशासन को जगह चिन्हित करने और सेना को इस कार्य में सहायता करना है.

Input : Live Cities

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD